Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

बिहार विधानसभा चुनाव : थोड़ी देर में तारीख बताएगा चुनाव आयोग

दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार समेत कई चुनाव अधिकारी शाम चार बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस बार चुनाव दो चरणों में कराने की संभावना जताई जा रही है। 2020 के चुनाव तीन चरणों में हुए थे। आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों और चरणों की घोषणा होगी, जो आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया तय करेगी। बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा की सीटें हैं।

DIARCH Group 22Scope News

SIR पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार की धरती पर पांच साल बाद चुनाव हो रहा है। आयोग के काम दो चरणों में होते हैं। पहला चरण मतदाता सूची बनाना, दूसरा चरण चुनाव कराना। साथ ही एसआईआर पर भी चुनाव आयुक्त ने बात की। उन्होंने कहा कि 24 जून 2025 से शुरू मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया। एक अगस्त को ड्राफ्ट सूची पब्लिश की गई। एक अगस्त से एक सितंबर तक claim/objection का समय दिया गया। फिर 30 सितंबर को फाइनल मतदाता सूची रिलीज की गई। लेकिन अभी भी कोई गलती रह गई है तो जिलाधिकारी के पास अपील फाइल की जा सकती है।

 

यह भी देखें :

बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता – CEC

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं। इसके अलावा 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र हैं। आंकड़ों के अनुसार, 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं। ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं।

EC PC 2 22Scope News

वोटर्स की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल – ज्ञानेश कुमार

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां औसतन प्रति केंद्र 818 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 76,801 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं, जबकि 13,911 शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था (100 फीसदी) की गई है। साथ ही, 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं ताकि मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि बिहार चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे।

EC PC 3 22Scope News

SIR पर CEC ज्ञानेश कुमार बोले

मुख्य चुनाव आयोग (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सच यही है कि लोगों ने सोशल मीडिया पर गहन सूची पुनरीक्षण (SIR) को बहुत कुछ कहा। लेकिन सच ये है कि पॉलिटिकल पार्टीज ने एसआईआर की मांग की थी।

Net One App हो रहा जारी

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से निर्वाचन आयोग का नया ‘Net-One’ सिंगल विंडो ऐप लॉन्च किया जाएगा। इसे मदर ऑफ ऑल इलेक्शन ऐप्स बताया जा रहा है। यह ऐप बिहार चुनाव से पूरी तरह संचालित और सक्रिय रहेगा। जिसके जरिए निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रमुख प्रक्रियाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

एक कॉल पर BLO से करें बात – चुनाव आयोग

निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरी चुनावी मशीनरी को अब सिर्फ एक कॉल की दूरी पर ला दिया है। बिहार में कुल 90,712 बीएलओ (BLOs), 243 ईआरओ (EROs) और 38 डीईओ (DEOs) नियुक्त किए गए हैं, जिनसे अब सीधे संपर्क किया जा सकता है। मतदाता 1950 (Voter Helpline) नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए केवल संबंधित जिले का STD कोड लगाकर +91-STD Code-1950 डायल करना होगा। जैसे पटना के लिए +91-612-1950। साथ ही ECINet ऐप के माध्यम से मतदाता अपने BLO से कॉल बुक भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का आज होगा ऐलान, चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस…

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe