SIR पर मचे घमासान के बीच चुनाव आयोग आज करेगा PC, विपक्ष के सवालों का दे सकता है जवाब

दिल्ली : मुख्य चुनाव आयोग रविवार यानी 17 अगस्त को नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता बुलाई है। इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आयोग बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्षी दलों के लगातार विरोध का सिलसिलेवार ढंग से जवाब दे सकता है। बिहार एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद चुनाव आयोग की यह पहली प्रेसवार्ता है। चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा। बताया जा रहा है कि दोनों चुनाव आयुक्त प्रेसवार्ता करेंगे।

Goal 7 22Scope News

SIR शुरू होने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

आपको बता दें कि एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद चुनाव आयोग की यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है। अक्सर आयोग की तरफ से चुनावी कार्यक्रम के लिए कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती है। लेकिन अभी विषय स्पष्ट नहीं हुए हैं कि निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों बुलाई है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि यह कॉन्फ्रेंस चुनाव आयोग पर लगे आरोपों से जुड़ा है। चुनाव आयोग के इतिहास में यह संभवत: पहला मौका होगा, जब उसने बिना किसी विधायी कार्य के प्रेसवार्ता बुलाई है। राहुल गांधी बिहार में अपनी 16 दिन चलने वाली वोट अधिकार यात्रा आज से शुरू करने वाले हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि विपक्ष की तरफ से लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार और बिना तथ्यों के हैं।

यह भी पढ़े : बिहार में विपक्ष का ‘वोट अधिकार यात्रा’ आज से शुरू, राहुल के साथ तेजस्वी के साथ दिखाएंगे दम

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img