Sunday, August 3, 2025

Related Posts

दूसरे देशों की चुनाव प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी बिहार में, CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा ‘होगा काफी…’

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इंटरनेशनल आइडिया कॉन्फ्रेंस में सीखी अंतरराष्ट्रीय बेस्ट प्रैक्टिसेज को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपनाने की कही बात

नई दिल्ली: मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने स्वीडन के स्टॉकहोम में आयोजित इंटरनेशनल आइडिया स्टॉकहोम कॉन्फ्रेंस ऑन इलेक्टोरल इंटेग्रिटी (10–12 जून 2025) में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुखों से द्विपक्षीय बैठकें कीं और वैश्विक चुनावी अनुभवों व नवाचारों पर गहन चर्चा की। ज्ञानेश कुमार ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण भी दिया और भारत के निर्वाचन प्रबंधन मॉडल की वैश्विक मंच पर प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग इस तरह के अंतरराष्ट्रीय अनुभवों और सीखों को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में लागू करने की दिशा में कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक दृष्टिकोण प्राप्त हुआ, जिसे अपने देश में भी अपनाया जा सकता है। इससे न सिर्फ मतदान प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि लोग दूसरे जगहों पर रहते हुए भी अपने क्षेत्र में प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकते हैं।

  • प्रवासी मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए ETPBMS (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन ऑफ पोस्टल बैलट) और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की प्रक्रिया को समझना।
  • मतदाता शिक्षा और भागीदारी के लिए इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ELCs), चुनाव पाठशालाओं और सिविल सोसाइटी संगठनों की भूमिका को और अधिक मजबूत बनाना।
  • फेक न्यूज़ और डिजिटल मिसइन्फॉर्मेशन से निपटने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, तत्काल प्रतिक्रिया प्रणाली, और इलेक्टोरल मीडिया लिटरेसी अभियानों को अपनाना।

ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इन बिंदुओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनाई जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेज का विश्लेषण किया गया है और भारत निर्वाचन आयोग इनका रणनीतिक रूप से उपयोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में करेगा ताकि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी हो। सम्मेलन के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने यूके, जर्मनी, यूक्रेन, मोल्डोवा, इंडोनेशिया, मंगोलिया, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्ज़रलैंड, लिथुआनिया, क्रोएशिया और अन्य देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों से भी संवाद किया। इन बैठकों का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में नवाचार और सुधारों को अपनाने की दिशा में सहयोग को बढ़ावा देना था।

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग अब अपने स्थानीय कार्यालयों जैसे CEO कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय और BLO नेटवर्क की क्षमता विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसके लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल, रीफ्रेशर कार्यक्रम और मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाई जाएगी। बिहार चुनाव 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग सजग और संकल्पित है कि यह चुनाव भी वैश्विक मानकों के अनुरूप पारदर्शिता, निष्पक्षता और समावेशिता के साथ आयोजित किया जाए। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्राप्त अनुभव इस दिशा में मजबूत आधार साबित होंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  जन्मदिन के अवसर पर RJD सुप्रीमो ने तलवार से काटा केक, मांझी ने कहा ‘बेटवा कहीं कुछ…’

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe