बजाया शंख, थमा दी अटैची, चुनाव के दिन बदल गया चुनाव चिह्न

सीतामढ़ीः कहा जाता है कि अजूबा शब्द सूबे बिहार की डिक्शनरी में नहीं है, यहां सब कुछ अजूबा है. कुछ ऐसा ही कारनामा सीतामढ़ी से सामने आई है. जहां डुमरा प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार सोलफुल देवी का चुनाव चिन्ह चुनाव के दिन बदल दिया गया.

अब यह लापरवाही किसकी है, यह तो जांच का विषय है. लेकिन प्रत्याशी ने डीएम से चुनाव स्थगित कराने की मांग की है. प्रत्याशी सोलफुल देवी के अभिकर्ता ने बताया कि उन्हे शंख चुनाव चिन्ह आवन्टित किया गया था, इसी चुनाव चिन्ह को लेकर वह मतदाताओं के पास गए, अपना प्रचार-प्रसार किया. लेकिन, चुनाव के दिन उनके नाम के आगे इवीएम में अटैची की तस्वीर है.

वही जब  इस मामले में मीडिया कर्मियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से सवाल पूछा तो प्रखंड  विकास पदाधिकारी मीडिया से सवालों से बचते नजर आए.  मीडिया का कैमरा देख एक कमरे से दूसरे कमरे में दौड़ लगाते दिखे.

रिपोर्टः अमरनाथ सहगल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 9 =