रोहतास : बिहार सरकार के एलान के बाद किसानों को पटवन के लिए मीटर के बिना ही विद्युत कृषि कनेक्शन को विभाग ने देने का कार्य शुरू कर दिया है। यह खबर जहां एक ओर किसानों को राहत मिलेगा वहीं दूसरी ओर किसानों में खुशी है। दरअसल, पहले किसानों को विद्युत मोटर पंप हेतु मीटर के बिना विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने से किसानों को परेशानी होती थी। बिघुत विभाग के किसानों को चक्कर लगाने पड़ते थे।
विद्युत विभाग भी मीटर के अभाव में कृषि कनेक्शन देने में असमर्थ था। लेकिन इस फरमान के बाद बिजली विभाग को राजस्व जुटाने में सहूलियत के साथ विद्युत चोरी पर विराम लगेगा। विद्युत अधीक्षण अभियंता रोहतास विवेकानंद ने बताया कि विद्युत विभाग अब किसानों को मोटर पंप के लिए मीटर की उपलब्धता हटा दी है। बिना मीटर के ही अब किसानों को पटवन के लिए विद्युत कनेक्शन देने का कार्य शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि प्रति एचपी 98 रुपए का रेट तय किया गया है। किसान अपना सुविधानुसार विद्युत कनेक्शन एचपी बढ़ाकर ले सकते है। अधीक्षण अभियंता रोहतास विवेकानंद ने किसानों से अपील की है कि टोका फंसाकर विद्युत मोटर पंप नहीं चलाए। किसान अपने सुविधानुसार विद्युत कनेक्शन सहज तरीके से ले सकते हैं। विद्युत मोटर पंप के कृषि कनेक्शन पर मीटर की व्यवस्था फिलहाल समाप्त कर दी गई है।
https://22scope.com/sasarams-private-clinics-busy-in-looting-patients/
दया नन्द तिवारी कि रिपोर्ट