हुसैनाबाद (पलामू) : किसान ब्रिगेड हुसैनाबाद के द्वारा 25 अप्रैल को होने वाली बिजली उपभोक्ता अधिकार महारैली को पंचायत चुनाव के अचार संहिता के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है. उक्त जनकारी किसान ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल (डॉ.) संजय कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की तानाशाही रवैया, व्याप्त भ्रष्टाचार, कंज्यूमर को डबल कनेक्शन, बिजली की आंख मिचौली सहित अन्य मुद्दों को लेकर हुसैनाबाद क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है. और इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार है.
चुनाव खत्म होते ही किसान ब्रिगेड के कार्यकर्ता इससे दोगुनी शक्ति के साथ इस रैली को सफल बनाने के लिए अपने कार्य में लग जायेंगे. तत्पश्चात् इस रैली की नई तिथि की घोषणा की जाएगी. जिसकी जानकारी प्रेस के माध्यम से दी जाएगी. मौके पर किसान ब्रिगेड के सहसंयोजक भुनेश प्रसाद सिंह, अमित सिंह, अजय प्रसाद गुप्ता, ग्रामीण किसान विजय चौहान, मनोहर सिंह तथा विनय कुमार सिंह उपस्थित रहे.
सुखदेव को छोड़ महेश की हुई चांदनी, नौ वर्षों की शादी शुदा जिंदगी पर भारी पड़ा दो माह का प्यार