भागलपुर: बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर पहले ही राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। एक तरफ विपक्ष राज्य सरकार और बिजली विभाग पर गरीब और किसानों के साथ धोखा करने और ठगने की बात कह रहा है तो दूसरी तरफ पूरा सरकारी महकमा में अधिकारी से मंत्री तक स्मार्ट मीटर बेहतर और लोगों के लिए फायदेमंद बता रहे हैं। इसी बीच रविवार की शाम भागलपुर में दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों में बिजली गुल हो गई।
मामला भागलपुर के बिहपुर प्रखंड की है जहां कई गांव के लोगों के घरों की बिजली अचानक गुल हो गई। लोगों ने बताया कि रविवार की शाम अचानक उनके घरों में बिजली कट गई। स्मार्ट मीटर का बैलेंस चेक काने पर सबके खाते में बैलेंस भी था बावजूद इसके बिजली कट गई। अचानक दर्जनों लोग इस बात की शिकायत लेकर बिजली ऑफिस पहुंचने लगे। अधिकारियों ने जैसे तैसे लोगों को समझा बुझा कर वापस भेजा और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही उनके घरों में बिजली सेवा बहाल हो जाएगी।
मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता रविशंकर कुमार ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं के साथ परेशानी हुई थी। यह नेटवर्क और कम्युनिकेशन समस्या के कारण हुई थी। ठीक कर लिया गया है, अब सभी के घरों में फिर से बिजली शुरू हो गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Amit Shah के बयान पर राजद का पलटवार, कहा…
Smart Meter Account Smart Meter Account Smart Meter Account
Smart Meter Account
Highlights