पटना : राजधानी पटना से एक खबर है। कल यानी शनिवार को पटना के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। गायघाट ग्रिड red hot maintenance कार्य हेतु सुबह आठ बजे से नौ बजे तक बंद रहेगा। कल इस इलाके के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि सदाकत आश्रम 11केवी-कुर्जी मोड़ गेट नंबर-77,83, 11 केवी गोसाई टोला से एलसीटी घाट, 11 केवी शिवाजी नगर, पेपर बोर्ड, विकास नगर और 11 केवी पाटलिपुत्र थाना- थमड़ के पास औप रूबन के पास कल यानी 15 जून को बिजली बाधित रहेगी।
यह भी पढ़े : पटना के कई इलाकों में कल गुल रहेगी बिजली, जानिये…
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
















