गोपालगंजः- गोपालगंज में बरसों पहले देखा गया एलिवेटेड कॉरिडोर का सपना अब पूरा होने वाला है। आजदी के 75वें वर्ष के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव में सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने कहा कि गोपालगंज के लोगों का बरसों का एलिवेटेड कॉरिडोर सपना अब पूरा होने वाला है। इसके लिए 4 संवेदको ने निविदा को भरा है। 243 करोड़ की लागत से टेंडर मिलने के बाद तीन साल में एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा। इस कॉरिडोर के निर्माण से गोपालगंज की जाम की समस्या दूर हो जाएगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी