पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने में प्रेसवार्ता की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने महत्वपूर्ण निर्णय किया है। आज विशेष योजना की शुरुआत की है। सीएम ने कहा कि महिला रोजगार योजना की शुरुआत की जाएगी।
सितंबर में आवेदन लेकर पहला किस्त 10 हजार रुपए उनके खाते में डाला जाएगा – सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि सितंबर में आवेदन लेकर पहला किस्त 10 हजार रुपए उनके खाते में डाला जाएगा जो दो लाख तक दिया जाएगा। आज महिलाओं के रोजगार और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण योजना की स्वीकृति बिहार कैबिनेट में दी गई है। एक करोड़ 40 लाख माताएं बहने जीविका से जुड़ी हैं। परिवार की एक महिला को यह लाभ दिया जाएगा। इंडी गटबंधन के लोग पीएम नरेंद्र मोदी के मां को गाली दे रहे हैं। दूसरी ओर सीएम नीतीश बिहार की मां व बहनों को सम्मान दे रहे हैं। उनके जीवन में खुशियां लाने में लगे हैं।
यह भी पढ़े : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिहार में महिलाओं को मिलेगा नया रोजगार सहारा, मिली मंजूरी…
प्रेम कश्यप की रिपोर्ट
Highlights