40.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्दों का सफाया

अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है.

कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है.

कश्मीर में पिछले चार दिन में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ

5 मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें 12 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है.

आईजी पुलिस विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान

इश्फाक अहमद गनी निवासी चकवांगुंड, अनंतनाग और

यावर अयूब डार, निवासी डोगरीपोरा ,अवंतीपोरा के रूप में हुई है.

ये दोनों आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य थे. दोनों कई वारदातों में शामिल थे.

आतंकवादियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

पुलिस ने बताया कि बिजबिहाड़ा के शीतिपोरा में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान एक घर में छिपे आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया.

अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने का प्लान था

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इश्फाक मार्च 2020 से और यावर दिसंबर 2021 से आतंकवादी वारदातों में एक्टिव था. दक्षिण कश्मीर में तैनात एक बड़े सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन को एक बड़ा झटका दिया है. आगामी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों ने प्लान बनाया था. सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम कर दिया है.

48 घंटे में ढेर हुए थे टीवी एक्ट्रेस के कातिल आतंकी

टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या के 48 घंटे के भीतर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया था. हत्या में शामिल दोनों आतंकी लोकल टेररिस्ट थे और हाल ही में लश्कर में शामिल हुए थे. दोनों की पहचान मुश्ताक भट्ट और फरहान हबीब के रूप में हुई थी. दोनों ने लश्कर के कमांडर लतीफ के कहने पर अमरीन की हत्या की थी.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles