धनबाद: वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के लोकापर्ण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं. इस लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सभी में काफी उत्साह है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत झरिया के डिगवाडीह शिव मंदिर प्रांगण में काशी से सीधा प्रसारण का आनंद लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ विपिन रावत, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. भाजपा के भागा मंडल अध्यक्ष सुजित कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के दौरान धनबाद महानगर उपाध्यक्ष और झरिया विधानसभा के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें.
भारतीय जनता पार्टी के भाग मंडल अध्यक्ष सुजित कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही वारणसी से काशी विश्वनाथ मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम को देखा.
बताते चलें कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ का नया धाम बनकर तैयार हो गया है. जहां 54 हजार वर्गमीटर में फैले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. इस मौके पर उन्होंने वाराणसी के नाविकों सहित सेवकों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया. साथ ही उनके साथ कारपेट पर बैठकर फोटो भी खींचवायी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान काशी और काशी वासियों के स्वागत में स्थानीय भाषा में भाषण दिया. इसके अलावा उन्होंने अपने वक्तव्य में काशी विश्वनाथ और बनारस की खुबियों को बताया. काशी को दार्शनिक स्थल बताते हुए उन्होंने कई पौराणिक कहानियों पर भी प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र किया. उन्होंने काशी को अहिंसा और तप की भूमि बताया है. प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य के दौरान काशी और गंगा को सबका बताया है. उन्होंने कहा कि काशी करती है और दुनिया देखती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर … हर …. महादेव कहकर अपने भाषण की समाप्ति की.
रिपोर्ट- अनिल