Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

इंटर के छात्रों का नामांकन पास के प्लस टू स्कूलों में सुनिश्चित करें : सचिव उमाशंकर सिंह

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के 42 अंगीभूत कॉलेजों में पढ़ रहे इंटर (12वीं) के विद्यार्थियों का नामांकन नजदीकी प्लस टू स्कूल या इंटर कॉलेज में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) के साथ ऑनलाइन बैठक कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

सचिव ने कहा कि जुलाई के अंत तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। विभाग द्वारा प्रत्येक अंगीभूत कॉलेज के आसपास स्थित प्लस टू स्कूलों और इंटर कॉलेजों की सूची तैयार कर जिलों को भेज दी गई है, ताकि उसी आधार पर नामांकन की प्रक्रिया संचालित हो सके।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस वर्ष से 42 अंगीभूत कॉलेजों में इंटर स्तर की पढ़ाई बंद करने का निर्णय लिया है। इन कॉलेजों में वर्तमान में कक्षा 12वीं के लगभग 27 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इन्हें अब स्कूल शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत लाया जा रहा है।

इसके साथ ही 11वीं कक्षा में नामांकन को लेकर भी जिलों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि नए सत्र की पढ़ाई समय पर शुरू हो सके। सचिव ने सभी DEO को निर्देशित किया है कि वे व्यक्तिगत रूप से इसकी मॉनिटरिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी विद्यार्थी का नामांकन छूट न जाए।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe