Friday, August 29, 2025

Related Posts

CUJ में सत्र 2025-26 के लिए 4-वर्षीय एकीकृत B.A.-B.ED. एवं B.SC-B.ED (आईटीईपी) कार्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया शुरू

Ranchi : झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 4 वर्षीय एकीकृत बी.ए.-बी.एड. एवं बी.एससी.-बी.एड. (आईटीईपी) कार्यक्रमों में प्रवेश की घोषणा की है। नामांकन के लिए कुल 100 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 50 सीटें बी.ए.-बी.एड. तथा 50 सीटें बी.एससी.-बी.एड. कार्यक्रमों के लिए निर्धारित की गई हैं।

प्रो. जी.पी. सिंह, अध्यक्ष, नामांकन प्रकोष्ठ, ने बताया कि नामांकन केवल आईटीईपी-एनसीईटी 2025 स्कोर के आधार पर होगा। बी.ए.-बी.एड. में प्रवेश के लिए न्यूनतम 50% अंक 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा में आवश्यक हैं तथा बी.एससी.-बी.एड. हेतु विज्ञान संकाय से 12वीं में न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं। एससी/एसटी/ओबीसी (एनसीएल, नॉन क्रीमी लेयर)/दिव्यांग उम्मीदवारों को 5% अंकों की छूट दी जाएगी।

नामांकन प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से 6 सितम्बर 2025 तक चलेगी-प्रो.जी.पी. सिंह, अध्यक्ष, नामांकन प्रकोष्ठ

प्रो. सिंह ने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से 6 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन होगी। पंजीकरण शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस हेतु ₹800/-, एससी/एसटी हेतु ₹400/- तथा दिव्यांग/महिला अभ्यर्थियों हेतु ₹200/- निर्धारित है। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग व प्रवेश प्रक्रिया के दौरान 10वीं व 12वीं  की अंकतालिका, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, आईटीईपी-एनसीईटी 2025 का एडमिट कार्ड व स्कोर कार्ड, जाति/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग  प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) समेत सभी आवश्यक मूल प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगे।

विस्तृत जानकारी व पंजीकरण हेतु लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuj.ac.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9304953735 (सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक) तथा ईमेल admissionhelpdesk@cuj.ac.in पर जानकारी ले सकते हैं।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe