LOHARDAGA: लोहरदगा गोलीकांड युवक की मौत – जिले के कुडू प्रखण्ड में एक बार फिर गोलियों की
Highlights
तड़तड़ाहट सुनाई दी. गोली कांड में पति की जहां मौके पर
मौत हो गई वहीं पत्नी और चचेरा देवर गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना मंगलवार देर शाम कीहै. घटना कुडू लक्ष्मी नगर मोहल्ले की है
जहां विकास साहू जो लकड़ी मिस्त्री-बढ़ई का काम करते थे
उनके घर जाकर अपराधियों ने काम देने के बहाने बुलाया
और पिस्तौलनिकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
जिसमें विकास को तीन गोली लगी. गोली की आवाज सुनकर
उसे बचाने के लिए पहुंचे उसके चचेरे भाई स्व फेकू साहू के पुत्र
40 वर्षीय राजेश साहू और पत्नी प्रतिमादेवी को भी हत्यारों ने निशाना बनाया.
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया.
गोलीकांड युवक की मौत – 14 नवंबर को हुई थी अपराधियों और विकास के बीच हुई थी झड़प
घटना के संबंध में बताया जाता है किघटना के एक दिन पूर्व
14 नवंबर को उसके घर के नजदीक ही सुनसान स्थान पर दो युवक और एक महिला खड़े थे.
उधर से गुजरने के क्रम में विकास ने उन लोग से पूछा था कि क्यों खड़े हो यहां पर एकांत में,इसी
को लेकर दोनों में झड़प हुई थी. उस समय बीच-बचाव कर मामला को शांत कर दिया गया था.
दोनों युवक उसी समय विकास को धमकीदेकर वहां से गए थे. कयास लगाया जा रहा है कि इस घटना
में उन्ही दोनों लोगों काहाथ हो सकता हैएक हफ्ते में दूसरी गोलीकांडज्ञात हो कि लगभग एक सप्ताह के
अंदर हुएदूसरे गोलीकांड से कुडू प्रखंड के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. ज्ञात होकि चार नवंबर को
ही कुडू के ही टाटी चौक में तीन लुटेरों पीएनबी के बैंक मित्र अमरपासवान से पैसा लूटने के क्रम में गोली मार दी थी.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 75कुडू-चंदवा रोड़ को कुडू बस स्टैंड केनजदीक जाम कर दिया.
साथ ही लोगों ने थाने का भी घेराव किया.