भोजपुर: मंगलवार को भोजपुर के आरा में स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में बिहार आईडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मधु कुमारी, जिला लेखा पदाधिकारी श्याम किशोर पटेल, डीपीआरओ नीतीश कुमार तथा कॉलेज के प्राचार्य सी बी महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
जिलाधिकारी ने छात्रों को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और वर्तमान समय में उद्यमिता की बढ़ती प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। वहीं जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने फेस्टिवल के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए बताया कि यह मंच युवाओं के विचारों को आकार देने और उन्हें वास्तविकता में बदलने का अवसर प्रदान करता है। स्टार्टअप बिहार पॉलिसी के अंतर्गत सफल उद्यमियों सौरभ कुमार, शुभम कुमार सिंह और मनीष कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं को प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें – हरियाणा से आ रहे पिकअप को जब मद्य निषेध की टीम ने रोका तो…
साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना तथा जीविका से जुड़ी दीदियों ने भी अपने अनुभवों को साझा कर कार्यक्रम की सार्थकता को मजबूत किया। आईडिया फेस्टिवल के दौरान प्रस्तुत बिजनेस आइडिया में से प्रथम पुरस्कार रविशंकर कुमार, द्वितीय प्रियांशु सिंह तथा तृतीय रौशन कुमार को प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने तीनों प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक निखिल कश्यप, उद्योग विस्तार पदाधिकारी सतीश कुमार, हरेश कुमार, अरविंद कुमार, श्वेता कुमारी, कार्यालय के अन्य कर्मी मनोज कुमार, अखिलेश, दिव्येन्दु शेखर सिंह, स्टार्टअप सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ सत्येन्द्र पांडेय एवं फैकल्टी इंचार्ज समेत अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– डॉग बाबू के बाद ट्रैक्टर को भी चाहिए आवासीय प्रमाण पत्र, मामला दर्ज…
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट