Bokaro : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाईटीज में आंत्रप्रेन्योरशिप IC 501 पंचम-सत्र का हुआ आयोजन

Bokaro : आज झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलोजी के तत्वाधान में गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाईटीज टेक्निकल कैंपस द्वारा होस्ट व संचालित किये जा रहे ‘आंत्रप्रेन्योरशिप IC 501 पंचम-सत्र कक्षा’ में, अमेरिका से हाटमेल के संस्थापक सबीर भाटिया ऑनलाइन जुड़े और उनके मूल्यवान लेक्चर को सुनकर, 600 छात्र – ऑनलाइन तथा 250 छात्र ऑफलाइन मोड द्वारा लाभान्वित हुए।

आज के सत्र के मुख्य अतिथी माननीय कुलपति जे.यू.टी. राँची, डा.डी.के.सिंह थे और विशेष अतिथी अमेरिका से अभियंता रमेश यादव रहे। माननीय कुलपति ने गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं हाटमेल संस्थापक सबीर भाटिया को यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में आने के लिये धन्यवाद दिया। प्रश्नोत्तरी काल में छात्रों ने एक्सपर्ट वक्ता सबीर भाटिया से स्टार्ट-अप में आने वाली समस्याओं और असफलताओं पर प्रश्न पूछे।

Bokaro : सबीर भाटिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर दिया व्याख्यान

भाटिया ने उन्हें बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, औन्त्रप्रेन्योरशिप के नये आयाम खोल रहा है व हल खोजने में तकनीकी सहायता कर सकता है। कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने कहा कि भारत देश की आर्थिक स्वतंत्रता के लिये उद्यमशीलता का विकास तथा अन्वेषीय स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये।प्रो. रश्मि ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। प्रो. महमूद आलम, प्रो. कृतिका चौधरी एवं अन्य ने योगदान दिया। माननीय संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई दी।

Share with family and friends: