गया : गया के अक्षयबट वेदी और सीता कुण्ड वेदी पर गया नगर निगम ने प्रवेश शुल्क लगा दिया है. जिससे तीर्थ यात्रियों और गयावाल पण्डो में आक्रोश व्याप्त है. तीर्थ यात्रियों का कहना है कि देश के किसी भी धार्मिक स्थल पर इस तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है तो गयाजी में इस तरह शुल्क क्यों लगाया जा रहा है. तीर्थ यात्रियों ने गया नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि नगर निगम इसे आय का जरिया न बनाये. तीर्थ यात्रियों ने नगर निगम से यह निर्णय वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा आर्टिकल 26 में सभी धर्म के लोगों को अपने धार्मिक स्थलों पर जाने की छूट दी गई है. तीर्थ यात्री बिना शुल्क के हर तीर्थ स्थल पर जाते है तो फ़िर यहां किस बात की प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है. यह किसी भी तरह से उचित नहीं है. गयावाल माखन बाबा ने कहा कि 70 सालों में आज तक इस तरह का कोई भी शुल्क किसी पदाधिकारी एवं नेताओं के द्वारा नही लगाया गया था. उन्होनें कहा कि नगर निगम इस तरह का शुल्क लेकर गयाजी की छवि को धूमिल कर रही है. एक तो कोरोना के कारण ऐसे भी तीर्थ यात्रियों का आना जाना कम है ऊपर से इस तरह का शुल्क लगाकर हिन्दू धर्म के आस्था को धूमिल किया जा रहा है.
रिपोर्ट : राममूर्ती पाठक
फैसले से भोजपुरी समाज में आक्रोश, करेंगे प्रतिकार-कैलाश यादव