सिपाही भर्ती परीक्षा : पेपर लीक मामला को EOU ने भी माना, कहा- मिला है पूरा सबूत

पटना : राजधानी पटना से सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) यानी इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट ने इस बात को स्वीकार किया है कि एक अक्टूबर को होने वाली परीक्षा का पेपर लीक हुआ था और इसके पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने माना कि डेढ़ से दो घंटे पहले पेपर लीक होने के साक्ष्य आर्थिक अपराध इकाई को मिले हैं। उन्होंने बताया कि यूपीआई के माध्यम से पैसे के ट्रांजैक्शन के भी साक्ष्य मिले हैं।

एडीजी ने माना कि मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। इस परीक्षा में धांधली अनियमित से संबंधित सारे मामलों की जांच अब आर्थिक अपराध इकाई करेगी। एडीजी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोरता का कठोरता कार्रवाई की जाएगी इस पूरे मामले में 67 केस दर्ज किए गए है। कुल 148 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बुधवार को दो दर्जन से अधिक केस को टेकअप करेगी। आम लोगों से एडीजी ने अपील की है कि 0612–2216236 “टॉल फ्री नम्बर पर और ईमेल आईडी cyber cell-bih3@nic.in कोई भी शख्स सिपाही भर्ती परीक्षा में अनियमितता से संबंधित आर्थिक अपराध इकाई को जानकारी दे सकता है।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: