पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी और पहले ही यह परीक्षा काफी विवादों में है। पहले परीक्षा में नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया अपनाये जाने की बात को लेकर अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा मचाया और अब एक बार फिर अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख आगे बढाये जाने की मांग कर रहे हैं। परीक्षा से पहले फैलाई जा रही भ्रांतियों को देखते हुए अब बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) पहले सही सतर्क हो गया है।
ईओयू पहले से ही विशेष जांच टीम का गठन कर परीक्षा से पहले या परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए तैयारी कर चुकी है। अब ईओयू ने एक एडवाइजरी जारी की है। ईओयू की जारी एडवाइजरी में ईओयू ने बताया कि बीपीएससी की परीक्षा के दौरान साइबर अपराधियों और असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह की अफवाह या भ्रम फ़ैलाने के मामले से इंकार नहीं किया जा सकता है। साइबर अपराधी फर्जी फोन कॉल और सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर सकते हैं और परीक्षा में गड़बड़ी फ़ैलाने की कोशिश कर सकते हैं।
ईओयू ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि कुछ लोग अभ्यर्थियों को प्रलोभन दे कर पैसे की ठगी भी करने की कोशिश कर सकते हैं। ईओयू ने लोगों से अपील की है कि परीक्षा से सबंधित प्रश्न पत्र, उत्तर पत्र उपलब्ध करवाने के लिए किसी प्रकार का कोई फोन, इमेल या मैसेज आये तो सतर्क हो जाएँ और नजदीकी थाना या साइबर थाना को सूचना अवश्य दें। किसी भी प्रकार के अफ्वाह्जनक मैसेज को दूसरे लोगों को फॉरवर्ड न करें।
अगर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र वायरल होने की जानकारी मिले तो इसकी सूचना अविलंब साइबर थाना या नजदीकी थाना को दें ताकि इस तरह के काम करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। इसके लिए ईओयू ने मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 8544428404 spcyber-bih@gov.in तथा cybercell-bih@nic.in जारी की है। इसके साथ ही ईओयू ने साइबर ठगी से संबंधित सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी जानकारी देने की अपील की है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- BPSC Exam की बढाई जाये तारीख, उप मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे छात्र…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
BPSC BPSC BPSC BPSC
BPSC