पटना : केंद्र, राज्य सरकार और राजभवन को लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर बदनाम करने की साजिश मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की तरफ से एक्शन लिया गया है। केस दर्ज करने के साथ ही ईओयू ने एसआईटी का गठन किया है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के प्रधान सचिव राबर्ट एल चौंग्थू के आवेदन पर कार्रवाई शुरू हो गई है। असत्य, तथ्यहीन और भ्रामक शब्दों का सोशल मीडिया पर उपयोग किया गया है। पोस्ट को टेक डाउन कराने हेतु भी कार्रवाई शुरू हुई है। ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने जानकारी दी।
एक्स हैंडल पर किए गए ईवीएम हैंकिंग व निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में उक्त असत्य, तय्थहीन और भ्रामक पोस्ट से आम जनता के मन में स्वच्छ व निष्पक्ष लोकतांत्रिक चुनाव एवं ईवीएम के संबंध में भ्रम व क्षोम उत्पन्न हो सकता है, अत: टेक डाउन कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े : पटना में 2 सीटों के लिए EVM डिस्पैच की कार्रवाई शुरू
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट