शिक्षा विभाग की उपनिदेशक विभा कुमारी के कई ठिकानों पर ईओयू का छापा

पटना : बिहार में शिक्षा विभाग की उपनिदेशक विभा कुमार के कई ठिकानों पर

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने छापा मारा है. ईओयू की इस कार्रवाई से

शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि विभा कुमारी के खिलाफ

आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था. न्यायालय से वारंट लेने के बाद

ईओयू ने छापेमारी शुरू की. यह छापेमारी दानापुर, वैशाली और उनके कार्यालय में चल रही है.

उन पर आय से अधिक संपत्ति का 52 प्रतिशत से अधिक का मामला दर्ज किया गया है.

vibha1 22Scope News

पद का दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति बनाने का आरोप

आर्थिक अपराध इकाई को यह शिकायत मिली थी कि विभा कुमारी ने अपने

पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्ट तरीके से अकूत संपत्ति बनाई है. उस शिकायत की जांच विशेष टीम के द्वारा कराई गई और शिकायत सही पाई गई. उसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

विभा कुमारी के इन ठिकानों पर छापेमारी

बताया जाता है कि शिक्षा विभाग के बड़े अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर छापेमारी हुई. ईओयू की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है. आरोपित अफसर की तैनाती उच्च शिक्षा विभाग में है. मिली जानकारी के अनुसार, उच्च शिक्षा की उप निदेशक विभा कुमारी के तीन ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी हुई है. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की गई है. दानापुर में सगुना मोड़ के नजदीक बंशीकुंज काम्प्लेक्स, ब्लाक-ए, फ्लैट नंबर-301, वैशाली के धर्मपुर गांव में विभा कुमारी के आवास और पटना के विकास भवन में उच्च शिक्षा के उप निदेशक के सरकारी कार्यालय कक्ष में तलाशी ली जा रही है.

vibha12 22Scope News

आय से डेढ़ गुना अधिक संपत्ति होने का आरोप

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, उप-निदेशक के पास आय से 52 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है. बैंक व निवेश के कागजात जांच टीम ने जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई थाने में महिला अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी भी हुई है.

वैशाली जिले के धर्मपुर गांव में पहुंची टीम

वैशाली प्रखंड के धर्मपुर गांव में शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर विभा कुमारी के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी हो रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह से ही विभा कुमारी के घर पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम मौजूद है. घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बताया जा रहा है कि उनके तीन ठिकाने पटना, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जगहों पर एक साथ छापेमारी चल रही है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img