पटना : सिपाही बहाली धांधली मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई (EOU) काफी तेजी से कर रही है। अगले तीन माह से पूर्व ना सिर्फ हमलोग इस केस का अनुसंधान पूरा कर लेंगे बल्कि दोषियों को न्यायालय से सजा दिलवाने का प्रयास भी करेंगे। यह बयान ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने दी है।
इनके मुताबिक, अपने इस दावे को हकीकत में तब्दील करने को लेकर ईओयू ने पटना समेत उन सभी जिलों के तेज़तर्रार और स्वक्षय छवि वाले पुलिस पदाधिकारी को उनके जिले में दर्ज हुए केस का अनुसंधानकर्ता बनाया है। अगले तीन माह तक उन सभी को ईओयू से अटैच कर लिया है। ताकि केस का अनुसंधान तेज रफ्तार के साथ तीन माह कि अंदर हो जाए।
इस दौरान एनएच खान ने यह भी बताया कि इस केस से जुड़े जिन 150 लोगों को ईओयू ने गिरफ्तार किया। उनमें से लगभग 80 लोगों को उनके विरुद्ध प्राप्त साक्ष्य के आधार पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बाकियों से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई और चेहरे बेनकाब होंगे।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट