रांची: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत झारखंड में सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षकों के शिक्षण कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा। इस मूल्यांकन के आधार पर शिक्षकों को आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपने शिक्षण को और प्रभावी बना सकें।
24 से 28 अप्रैल तक होगी मूल्यांकन परीक्षा
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा तैयार की गई पांच वर्ष की कार्य योजना के अनुसार, 24 से 28 अप्रैल के बीच राज्य के सभी प्रखंडों में यह मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाएगी। मूल्यांकन में सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। परीक्षा के बाद प्रत्येक शिक्षक को स्कोर प्रदान किया जाएगा, जिसके अनुसार प्रशिक्षण माड्यूल तैयार किया जाएगा।
पोर्टल तैयार, 14 अप्रैल से होगा निबंधन
विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह ने बताया कि “टीचर नीड असेसमेंट (TNA)” के लिए पोर्टल तैयार कर लिया गया है। शिक्षकों का ऑनलाइन निबंधन 14 अप्रैल से शुरू होगा। यह मूल्यांकन परीक्षा हर साल दो बार – अप्रैल और अक्टूबर में ली जाएगी।
“घबराने की जरूरत नहीं”: निदेशक
झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशिरंजन ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया शिक्षकों की बेहतरी और सतत क्षमता विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि “मूल्यांकन से घबराने की जरूरत नहीं है, इसका मकसद शिक्षकों को बेहतर बनाना है।”