Railway Staff के घर चोरी के 15 दिनों के बाद भी पुलिस का हाथ खाली

Railway Staff

नालंदा: नालंदा जिला के रहुई प्रखंड स्थित अंबा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में रेलकर्मी प्रिंस कुमार के घर में हुई चोरी के 15 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इस घटना को लेकर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित रेलकर्मी की मां आशा देवी ने बताया कि घटना के समय वह अपनी मां की देखभाल के लिए मायके गई हुई थीं, क्योंकि उनकी मां का पैर टूटा हुआ था।

तीन-चार दिन बाद जब वह घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि घर के बाहरी गेट पर ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर के गेट और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और जेवरात व कीमती सामान गायब थे। आशा देवी ने तुरंत इस घटना की सूचना भारत बीघा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल तो की, लेकिन घटना के 15 दिन बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

स्थानीय ग्रामीण और पीड़ित परिवार पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराज हैं। परिवार ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा करने की मांग की है। इस संबंध में भागन बीघा ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा ने बताया कि इस मामले में संदिग्ध चोरों को दूसरे मामलों में पटना जिला जेल में बंद है। पुलिस जल्द ही उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Nawada में कर्मी लापरवाह, प्रतिदिन हो रहा लाखों लीटर पानी बर्बाद लेकिन…

नालंदा से राकेश कुमार की रिपोर्ट
Railway Staff Railway Staff Railway Staff

Railway Staff

Share with family and friends: