पटना : बिहार में अपराधी के हौसले बिहार में कितना बुलंद है। इसका ताजा मामला नांलदा जिले से सामने आ रही है। यह मामला नालंदा से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सत्ताधारी पार्टी के विधायक कृष्ण मुरारी शरण का है। विधायक का कहना है कि जब यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम का निरीक्षण करके पटना लौट रहे थे। नालंदा में ही अपराधियों ने इनके सर पर पिस्टल तान दिया। इसके अलावा गाली-गलौज करने लगे। आप कह सकते हैं उनके साथ बदतमीजी की गई। हालांकि गाड़ी में एमएलए का स्टीकर भी लगा था। उनके पास प्रशासन का बॉडीगार्ड भी था।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट