पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा पर निकले हैं। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर विपक्ष शुरू से हमलावर है। एक बार फिर मुख्यमंत्री की यात्रा पर विपक्ष ने जोरदार हमला किया और कहा कि एनडीए में अंदर ही अंदर खटपट चल रही है। सीएम की यात्रा में भाजपा कोटे से कोई मंत्री नहीं दिख रहे हैं और अकेले सीएम यात्रा कर रहे हैं। सीएम की यह यात्रा सरकारी यात्रा थी लेकिन अब यह जदयू की यात्रा बन कर रह गई है।
चुनाव से पहले भाजपा कुछ बड़ा करने वाली है और उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हासिये पर चले जायेंगे। विपक्ष के आरोपों पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि अभी तो यात्रा शुरू ही हुई है। सीएम की यात्रा अगले दो महीने तक चलेगी और इस दौरान सब दिख जायेंगे। वहीं एनडीए में खटपट की बात को सिरे से नकारते हुए संजय झा ने कहा कि यह तो आपलोग को दिख ही रहा है कि क्या है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Patna में कोचिंग संस्थान भड़का रहे परीक्षार्थियों को, FIR की गई दर्ज
पटना से महीप राज की रिपोर्ट