Ex Minister हिमराज सिंह ने बेटे के साथ ज्वाइन किया जदयू

Ex Minister

पटना: जदयू प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया। मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राज्यसभा सांसद संजय झा उपस्थित थे। मिलन समारोह में राजद नेता एवं बिहार सरकार में पूर्व मंत्री हिमराज सिंह एवं उनके पुत्र धनराज सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हिमराज सिंह हमेशा लोगों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने हमेशा जनता की सेवा की है और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं। इनके जदयू में आने से सीमांचल में मजबूती मिलेगी।

राज्यसभा सांसद संजय झा ने नीट मामले में बात करते हुए कहा कि जब अनुसंधान पूरा हो जाएगा फिर इस पर बात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तो बहुत ही साफ है कि उनके पर्सनल स्टाफ का नाम सामने आ रहा है। आदमी जब फंसता है तो चुनौती देता ही है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि आखिर भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में तेजस्वी का नाम क्यों जुड़ जाता है।

नीट मामले में अभी इओयू जांच कर रही है और अनुसन्धान से पूर्व कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा। तेजस्वी अपनी पार्टी के साथ चाहे जितनी भी बैठक कर लें, रिजल्ट 2010 वाला ही 2025 में रिपीट होगा। उन्हें सोचना चाहिए कि आखिर जनता ने उन्हें चार सीट पर ही क्यों रोक दिया। लोकसभा चुनाव परिणाम देख कर साफ पता चलता है कि जनता का भरोसा आज भी नीतीश कुमार पर ही है। वहीं आरक्षण मामले में कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

यह भी पढ़ें- PK का बड़ा बयान, ‘Orchestra देखना छोड़ बिहार में जिस दिन 10 हजार की भीड़ स्कूल के सामने खड़ी होगी उस दिन…;

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Ex Minister Ex Minister Ex Minister

Ex Minister

Share with family and friends: