पटना: लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया और अब एग्जिट पोल में एनडीए एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बीच अंतिम चरण के मतदान के बाद पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी पर जानलेवा हमला मामले में लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने निंदा की है।
चिराग ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि अभी तो मात्र एग्जिट पोल में परिणाम आये हैं, पूरी झांकी तो अभी बांकी है। पाटलिपुत्र से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव जी पर जानलेवा हमला करना कायरतापूर्ण हरकत है। विपक्षी दल और उनके समर्थक अपनी हार देख कर बौखला गए हैं। प्रशासन से मांग है कि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द चिह्नित कर उचित कार्रवाई करें।
बता दें कि अंतिम चरण के मतदान के बाद शनिवार की देर शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिला पर असामाजिक तत्वों ने फायरिंग की। फायरिंग की घटना के बाद नौ लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस छानबीन में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
Delhi CM अरविंद केजरीवाल को आज जाना पड़ेगा जेल, जमानत खत्म
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Exit Poll Exit Poll Exit Poll
Exit Poll
Highlights