Monday, September 29, 2025

Related Posts

बड़गांव स्थित ग्रामीण बैंक से लूट मामले का उद्भेदन, पांच लाख लूट की राशि बरामद

बड़गांव स्थित ग्रामीण बैंक से लूट मामले का उद्भेदन

Nalanda– पुलिस ने बड़गांव स्थित ग्रामीण बैंक से 9 मार्च को सात लाख रुपये की डैकती मामले का उद्भेदन करने का दावा किया है.  इसके साथ ही 5 लाख की लूट की राशि, घटना में प्रयुक्त एक बाइक, दो देशी कट्टा, चार जिंदा गोली भी बरामद किया है.

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बार फिर से पटना के आनन्द बाजार निवासी राजा कुमार , काको विगहा निवासी गुड्डू कुमार और दाऊदपुर निवासी मोहित कुमार उर्फ लोहा सिंह उर्फ रॉकी द्वारा डकैती की योजना बनाई जा रही है.

इस सूचना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर लूट की राशि में से 5 लाख रुपये की बरामदगी भी कर ली गयी.

बता दें कि होली को देखते हुए पुलिस महकमें को सक्रिय रहने का आदेश दिया गया है. इसी के मद्देनजर अपराधी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के साथ पूछताछ कर रही है. इसके बाद ही आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.

रिपोर्ट-रजनीश  

आप इसे भी पढ़ सकते हैं-

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe