Saturday, August 2, 2025

Related Posts

फेसबुक से प्यार हुआ देवघर में की शादी, दरभंगा में दिया धोखा, युवक ने छोड़ा साथ हुआ फरार

दरभंगा : देवघर मंदिर में सात फेरे लेने के कुछ ही दिनों बाद दरभंगा की सड़कों पर न्याय की गुहार लगाती एक युवती भटकती मिली। मामला झकझोर देने वाला है। देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसघुटिया गांव की रहने वाली चंद्रावती कुमारी उर्फ छोटिया का कहना है कि फेसबुक पर हुई दोस्ती, प्यार और फिर शादी में बदली, लेकिन अब वह पूरी तरह बेसहारा हो गई है।

फेसबुक से प्यार हुआ देवघर में की शादी, दरभंगा में दिया धोखा, युवक ने छोड़ा साथ हुआ फरार

11 जुलाई को फेसबुक पर उसकी दोस्ती समस्तीपुर जिले के रहने वाले युवक आशीष यादव से हुई

पीड़िता के अनुसार, 11 जुलाई को फेसबुक पर उसकी दोस्ती समस्तीपुर जिले के रहने वाले युवक आशीष यादव से हुई। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 24 जुलाई को दोनों ने देवघर मंदिर परिसर में शादी कर ली। शादी के तीन दिन बाद, 27 जुलाई को युवक उसे लेकर दरभंगा पहुंचा, जहां लहेरियासराय थाना क्षेत्र के केएम टैंक मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहने लगा।

चंद्रावती का आरोप है कि आशीष ने कहा था यहां काम करेंगे, यहीं रहेंगे

चंद्रावती का आरोप है कि आशीष ने कहा था यहां काम करेंगे, यहीं रहेंगे। जब घर से बुलावा आएगा, तब समस्तीपुर चलेंगे। लेकिन दो अगस्त की सुबह आशीष यह कहकर निकला कि ‘दो मिनट में आता हूं’, फिर कभी वापस नहीं लौटा। पीड़िता का कहना है कि उसे आशीष के गांव या घर का सही पता तक मालूम नहीं है, सिर्फ इतना जानती है कि वह समस्तीपुर जिले का निवासी है।

यह भी देखें :

असहाय हालत में दरभंगा की सड़कों पर भटक रही युवती

आपको बता दें कि असहाय हालत में दरभंगा की सड़कों पर भटक रही युवती को देखकर डायल 112 की पुलिस टीम ने उसे संरक्षण में लिया और महिला थाना लहेरियासराय पहुंचाया, जहां उससे पूछताछ की गई। यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर बने रिश्तों की हकीकत और जल्दबाजी में लिए गए फैसलों पर सवाल खड़ा करती है। फिलहाल, पुलिस और महिला हेल्पलाइन मिलकर मामले की जांच कर रही है और युवक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़े : जेल में कैदी की मौत के बाद सड़क जाम, SDM ने लोगों को समझाया…

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe