Ranchi: जिला प्रशासन को कोषागार कार्यालय के नाम पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी फोन कॉल कर निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, पेंशनर एवं सेवानिवृत कर्मियों से बैंक खाता एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसको लेकर रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। साथ ही जिला प्रशासन ने जन शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है।
Ranchi : उपायुक्त ने सावधान रहने की आपील की
इस संबंध में रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, पेंशनर एवं सेवानिवृत कर्मियों से सतर्क रहने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कोई भी फोन कॉल कोषागार कार्यालय द्वारा नहीं किया जाता है, अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक डिटेल आदि की जानकारी साझा करते हुए पूरी सर्तकता बरतें।
साथ ही जिला प्रशासन ने जन शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इसका नंबर 9430328080 है।
Highlights