धनबाद : जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के 12 नम्बर कोटालअड्डा के पास स्थित मिनी सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी कर हजारो की संख्या मे श्री ब्रांड के खाली सीमेंट के बोरे बरामद किए गए , श्री ब्रांड के मुम्बई ब्रांच से आए प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी के लोगो ने तोपचांची पुलिस के सहयोग से खाली बोरे की बरामदगी की।
जानकारी के अनुसार तोपचांची थाना क्षेत्र के 12 नम्बर कोटालअड्डा में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में तोपचांची पुलिस और श्री सीमेंट के प्रतिनिधियो ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से श्री सीमेंट के खाली बोरे और लाफार्ज सीमेंट के खाली बोरो जिनकी संख्या हजारो में थी बरामद की गयी।
कम्पनी के प्रतिनिधि ने बताया कि श्री सीमेंट कम्पनी के सीमेंट की क्वालिटी खराब होने की शिकायत बिहार से आ रही थी जिसके बाद जांच में पाया गया कि श्री सीमेंट के नाम से नकली सीमेंट की सप्लाई तोपचांची के आलोक जैन की मिनी सीमेंट फैक्ट्री से की जा रही है, तो तोपचांची पुलिस के सहयोग से इस फैक्ट्री में छापेमारी कर श्री सीमेंट के हजारों खाली बोरों को जब्त किया गया है।