नालंदा : बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मघड़ा सराय संगत गली से तीन स्कूली छात्र 13 जनवरी से लापता हैं। तीनों बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाया है। तीनों की उम्र 12 से 13 साल के बीच है और वे मिडिल और हाई स्कूल साठोपुर में पढ़ते थे। यशराज के मामा पवन कुमार ने कहा कि बच्चों के गायब होने के बाद से थाने में आवेदन दिया गया, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उनका आरोप है कि पुलिस केवल आश्वासन दे रही है और कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
Highlights
परिजनों की आपबीती
यशराज की मां पार्वती कुमारी ने बताया कि बच्चा स्कूल जाने के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। साहिल की मां गुंजन ने बताया कि बच्चे की अटेंडेंस स्कूल में दर्ज नहीं थी और वह वहां पहुंचा ही नहीं। वरुण की मां सोनी देवी ने कहा कि बच्चा 9:30 बजे स्कूल बैग लेकर निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। मुख्य सड़क और गलियों में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीनों बच्चों को एक साथ ई-रिक्शा में बैठते हुए देखा गया। रिक्शा एनएच-20 की ओर जाते हुए दिखा। तीन दिन बीतने के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं। उन्हें बच्चों के साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
यह भी देखें :
दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि बच्चों के घर से निकलने की वजह परिजनों की डांट-फटकार हो सकती है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से उनकी तलाश कर रही है। जल्द ही बच्चों को बरामद करने का आश्वासन दिया गया है।2024 में जुलाई में दीपनगर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबाग से पांच छात्राएं लापता हो गई थीं। बाद में उन्हें पटना और मालदा से बरामद किया गया था। अभी भी बच्चों के सुरक्षित मिलने की उम्मीद में परिजन और पुलिस कोशिश कर रहे हैं।
राकेश कुमार की रिपोर्ट