धनबाद : भारतीय वायुसेना (AIF ) में केरल में सार्जेंट के पद पर तैनात धनबाद के रहने वाले प्रकाश तिवारी की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि अचानक उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें इंडियन एयरफोर्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सोमवार को जैसे ही उनके शव को धनबाद के पैतृक घर लाया गया देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा. इंडियन एयरफोर्स के जवानों ने आईएएफ़ के सार्जेंट प्रकाश तिवारी के पार्थिव शरीर के ताबूत पर पहले तो पूरे सम्मान के साथ तिरंगे से लपेटकर उनकी अंतिम विदाई दी. वहीं एयरफोर्स के जवानों के साथ आसपास सैकड़ो लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस मौके पर मातमी धुन के साथ हवाई फायरिंग कर उन्हें अंतिम सलामी दी गई. अंतिम संस्कार गोविंदपुर खुदिया नदी के पास की जाएगी. प्रकाश के पिता ललन तिवारी बीसीसीएल से सेवानिवृत्त है. उन्होंने बताया कि 21 साल पहले उनके तीन बेटे में से दूसरे प्रकाश ने देश सेवा के लिए भारतीय एयरफोर्स जॉइन किया था. 2007 में उनकी शादी हुई थी. पिछले 2010 से प्रकाश का परिवार धैया ठाकुर कुल्ही धनबाद में रह रहा है. आसपास के लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
रिपोर्ट : राजकुमार