Friday, September 26, 2025

Related Posts

यूरिया खाद के लिए आपस में भिड़े किसान, मारपीट का वीडियो Viral

यूरिया खाद के लिए आपस में भिड़े किसान, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

औरंगाबाद : खबर औरंगाबाद से है जहां यूरिया खाद के किल्लत से किसान परेशान हैं। यूरिया के लिए किसान उर्वरक दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं। खाद मिलने की सूचना जैसे ही किसानों को लगी तो दुकानों के बाहर किसानों की लंबी कतार लग गई। बिस्कोमान में खाद उपलब्ध होने की सूचना पर काफी संख्या में किसान यूरिया खाद लेने पहुंच गए। पहले खाद लेने की होड़ में कुछ किसान आपस में ही भिड़ गए। किसानों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हो रहा है।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

पहले खाद लेने की होड़ में आपस में ही भिड़ रहे किसान

गौरतलब हो कि लगातार हो रही बारिश से किसानों को अच्छी फसल की आस जगी है। ऐसे में किसानों को यूरिया खाद की जरूरत महसूस हो रही है। खाद नही मिलने से जहां किसानों में नाराजगी है। वहीं अधिकारी और कर्मियों से खाद की उपलब्धता का सही जबाब नही मिल पा रहा है। खाद मिलने की अफवाह से दुकान पर किसानों की भीड़ जुट जा रही है। पहले खाद लेने की होड़ में किसान आपस में ही भिड़ गए। हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस बल की मौजूदगी में खाद विर्तन किया जा रहा है।

Aurangabad Uriya 1 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : यूरिया खाद को लेकर किसान परेशान, अधिकारी व तस्कर कर रहे हैं बड़ा खेल

रूपेश कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe