किसानों का धरना प्रदर्शन समाप्त, नोएडा-दिल्ली रूट पर पांच घंटे तक लगा रहा जाम

नोएडा-दिल्ली रूट पर पांच घंटे तक लगा रहा जाम

दिल्ली. नोएडा-दिल्ली रूट पर किसानों का चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है। यह प्रदर्शन करीब पांच घंटे तक चला। इससे नोएडा एक्सप्रेसवे पर भयंकर जाम लग गया। करीब पांच घंटे तक वाहने के चक्के जाम रहे। इससे दिल्ली-नोएडा आने जाने वाले यात्रियों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में नोएडा कमिश्नर के आश्वासन के बाद जाम खुला।

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन

वहीं पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए कई रूट्स को डायवर्ट कर दिया था। दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। क्रेन, बुलडोजर और ड्रोन कैमरे से आसपास के क्षेत्र की निगरानी की गई। हालांकि किसानों के धरना प्रदर्शन की वजह से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया और यात्री सड़कों पर परेशान दिखे।

किसानों की मांग

बता दें कि किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान समूहों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ाने के लिए 7 फरवरी को ‘किसान महापंचायत’ बुलाया है और 8 को राजधानी दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया था।

Share with family and friends: