औरंगाबाद : औरंगाबाद के बारुण में दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई है। मृतक पिता की पहचान गया के खीर सराय निवासी अनूप प्रसाद एवं पुत्री की पहचान अर्पणा उर्फ छोटी के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार पर सवार पांच लोग सासाराम की तरफ से आ रहे थे और बारुण में कार में एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्री की मौत हो गई। बाकी तीन लोग खतरे से बाहर है। बारुण पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है।
दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट