सासाराम : रोहतास जिले के डेहरी स्थित अमझोर थाना क्षेत्र के जागोडीह में कल यानी शुक्रवार को एक व्यक्ति की मारपीट में हुई हत्या के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि एक सरकारी जमीन पर कटहल का पौधा लगाने को लेकर अपने ही गोतिया के लोगों के साथ विवाद होने पर मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में वीरेंद्र सिंह नामक कपड़ा दुकानदार की मौत हो गई थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि आरोपी अर्जुन सिंह और आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दोनों पिता-पुत्र हैं। सरकारी जमीन पर पौधा लगाने को लेकर यह लोग आपस मे भीर गए थे। जिसमें गंभीर चोट लग जाने के कारण वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े : जमीन के झगड़े में हथियार लहराने वाले तीन सगे भाई गिरफ्तार…
सलाउद्दीन की रिपोर्ट