Begusarai- परिहार ओपी के सांखु में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की मौत के बाद शराब से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है. सांखु ग्राम निवासी सुरेश राम देर रात शराब पीकर घर लौटा था, सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि सुरेश राम देर रात शराब पीकर घर लौटा था. उसके मुंह से शराब की बू आ रही थी. इस बीच शराब से मौत की खबर फैलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएसपी ने गांव का दौरा कर मामले की जांच शुरु कर दी. फिलहाल पुलिस बीमारी से मौत मान कर चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा.