पलामू: झारखंड के पलामू जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बार-बार की छेड़खानी से तंग आकर एक महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति की टांगी से हत्या कर दी। यह घटना छतरपुर थाना क्षेत्र के लोटो गांव की है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
लकड़ी लेने गई थी जंगल, छेड़खानी से तंग आकर किया वार
थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने जानकारी दी कि मृतक वृक्ष भुइयां (65 वर्ष) की हत्या के मामले में आरोपी महिला सीमा देवी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह जंगल में लकड़ी लेने गई थी, तभी वृक्ष भुइयां ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। महिला के अनुसार, यह पहली बार नहीं था – वह पहले भी कई बार इस तरह की हरकत कर चुका था।
“बार-बार चेताया, नहीं सुधरा तो मार दिया” – महिला का कबूलनामा
सीमा देवी ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार वृक्ष भुइयां को चेताया था, लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था। मंगलवार को जब उसने फिर से वही हरकत दोहराई, तो गुस्से में आकर महिला ने पास ही रखी टांगी से उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पूछताछ के दौरान सीमा देवी ने स्पष्ट शब्दों में कहा – “मुझे उसकी हत्या का कोई अफसोस नहीं है। अगर मैंने उसे नहीं मारा होता, तो शायद वह फिर किसी दिन कुछ बड़ा कर देता।”
मौके से बरामद हुई हत्या में प्रयुक्त टांगी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया गया है। मृतक के बेटे बिरजू भुइयां के बयान पर सीमा देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस जांच जारी, गांव में दहशत और चर्चा का माहौल
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। एक तरफ लोग महिला के कदम को आत्मरक्षा का रूप मान रहे हैं, तो दूसरी ओर बुजुर्ग की हत्या को लेकर डर और चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
Highlights