Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

भोजपुर में उर्वरक की है प्रचुर मात्रा उपलब्ध, कृषि टास्क फ़ोर्स की बैठक में डीएम ने…

भोजपुर: भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिले में वर्षा की स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की चर्चा करते हुए उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि बड़हरा एवं शाहपुर प्रखंड के जवईनिया पंचायत सहित अन्य प्रभावित पंचायतों में फसल क्षति का शीघ्र आकलन कर मुआवजा की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, ताकि प्रभावित किसानों को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के अंतर्गत कोईलवर, संदेश, आरा सदर, बिहियां एवं जगदीशपुर प्रखंडों से कुल 10 क्लस्टरों का चयन किया गया है, जिनका कुल क्षेत्रफल 500 हेक्टेयर है एवं इससे 1250 कृषक लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें – सिर्फ नाम में जी लगाने से…., गयाजी में कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी…

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चयनित कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। खरीफ 2025 के लिए जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी दी गई, जिसमें यूरिया 17954.84 मी टन, डीएपी 3026.98 मी टन, एनपीके 10474.72 मी टन, एमओपी 1420.75 मी टन तथा एसएसपी 7899.63 मी टन शामिल हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध रूप से संचालित उर्वरक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध टीम गठित कर छापामारी की जाए तथा आवश्यकता अनुसार अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कस्टम हायरिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी प्रक्रियाएं निर्धारित मार्गदर्शिका के अनुसार समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। लघु सिंचाई प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी बंद पड़े ट्यूबवेल को यथाशीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया। वहीं, मत्स्य विभाग की समीक्षा में यह जानकारी दी गई कि पीरो प्रखंड अंतर्गत लहठान क्षेत्र में चिन्हित कृषकों द्वारा बड़े तालाबों में मत्स्य पालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त क्षेत्र का निरीक्षण तिथि निर्धारित कर सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें – PK के पास बिहार के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं, भाजपा नेता ने कहा ‘बताएं उन्होंने…’

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों को हर हाल में समयबद्ध रूप से पूर्ण करें तथा कार्यों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (सोन नगर, लघु सिंचाई एवं विद्युत आपूर्ति विभाग) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  विद्यालय के छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित, किया गया पुरस्कृत…

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe