रांची: राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित खरसीदग इलाके में ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
Highlights
नामकुम में ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर,दो युवक की मौत,एक की हालत गंभीर
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि खरसीदाग इलाके के कोचबोंग रंग रिंग रोड के समीप यह घटना घटी है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं इस मामले की जानकारी परिवार वालों को दे दी गई है.