छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलो में भीषण मुठभेंड़,14 नक्सली ढेर
22 Scope News Desk : छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में तालाशी अभियान शुरू किया था। इस क्रम मे सुबह पाँच बजे से ही डीआरजी और माओवादियों के बीच रूक – रूक कर गोलाबारी की खबर है। मुठभेंड़ वाली जगह से एके47 , इंसास और एसएलआर रायफल जैसे आटोमैटिक हथियार भी बरामद किये गये हैं।
मुठभेंड़ में कुल 14 नक्सलियों के शव मिलने की सूचना है। जिनमें बीजापुर जिले से दो और सुकमा जिले से 12 माओवादियों के शव मिले हैं। ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की सुरक्षा का हवाला देकर विस्तृत जानकारी बाद में साझा करने की बात कही गई है।
गौरतलब हो कि 2025 में सुरक्षा बलों ने अलग अलग मुठभेंड़ में कुल 285 नक्सलियों को मार गिराया था। जिनमें 257 नक्लसी बस्तर मंडल में मारे गये, जिसमें बीजापुर समेत सात जिले शामिल है। वही 27 अन्य रायपुर मंडल के गरियाबंद जिल में में मारे गए।
ये भी पढे : Giridih News: लंगटा बाबा की समाधि स्थल पर उमड़ा आस्था का सैलाब, मनाई जा रही है 116वीं समाधि वर्षगांठ
Highlights

