Jamshedpur: साकची थाना क्षेत्र स्थित कालीमाटी रोड पर सोमवार शाम ट्यूशन पढ़ने वाले दो बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार डीसी लाउंज के पास एक महिला बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। ट्यूशन में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।
डीसी लाउंज में तोड़फोड़ से लाखों का नुकसान :
झगड़े की जानकारी मिलने पर एक छात्र ने अपने परिजनों और साथियों को बुला लिया। शाम करीब 6 बजे दर्जनों युवक लाठी, डंडा और धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और ट्यूशन खत्म हेने के बाद बच्चों पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीसी लाउंज के मालिक दिलीप कुमार और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने उन पर भी हमला कर दिया।
इसके बाद विवाद को सुलझाने के लिए साकची थाना में बातचीत चल रही थी कि तभी कुछ युवक बिष्टुपुर के रामदास भट्टा स्थित डीसी लाउंज में घुस गए और वहां जमकर उत्पात मचाया। लाउंज के अंदर रखे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य वस्तुओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
सभी आरोपी मौके से फरार :
सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। डीसी लाउंज के मालिक दिलीप कुमार ने बताया कि इस घटना में करीब 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है और वहां मौजूद महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के अरुण कुमार सिंह और कांग्रेस की ऊषा सिंह सहित कई सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की सुनियोजित हिंसक घटनाएं भविष्य में और गंभीर रूप ले सकती हैं, इसलिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है।
रिपोर्टः लाला जबीन
Highlights


