चास: थाना क्षेत्र के चिरा चास प्राप्ति स्टेट के सामने दो पक्षों के बीच हुई जोरदार झड़प होते हुए मारपीट के रूप मे तब्दील हो गया।
पैसे लेनदेन के कारण मारपीट बताई जा रही है आर्मी से रिटायर हुए जवान हवलदार मोहन प्रसाद ने कहा की मैं एस.के सिंह की पत्नी कामनी को दो साल पहले डेढ़ लाख रुपए दिए थे जब पैसा मांगने गया तो आज कल कर समय लेते गए जब आज शाम पैसा मांगने गया तो वे लोग हमारे साथ मारपीट करने लगे और एस.के सिंह का बेटा हम पार चाकू निकल कर हमला कर दिया पैसा हमसे व्यवसाय के लिया गया था।
एसके सिंह की पत्नी हमको बोली की मेरा सेक्टर 9 में पार्लर का दुकान है पार्लर में आप इन्वेस्ट कीजिए हमलोग साथ में मिलकर व्यवसाय करेंगे मैने पैसा लगाया बाद में कामनी ने उस दुकान को बेच दिया जब की दुकान कामनी देवी का नही था।
बाद में दुकान मालिक आकार दुकान को अपने कब्जे में लेकर बंद कर दिया मेरा सारा ऐसा एसके सिंह और कामनी ने रख लिया वही पैसा मांगने गया तो सभी लोगों ने मिलकर हम पर हमला कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष से कामिनी देवी ने बताया कि मोहन प्रसाद चार पांच लोग के साथ आए जिसमें उनके भाई के हाथ में रिवाल्वर था और हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे पैसा के लेनदेन को झूठा बताते हुए एक दूसरे पक्ष ने थाने में मामला दर्ज कराई चास थाना पुलिस ने उपचार के लिए सदर अस्पताल लाइ। चास थाना पुलिस का कहना है कि चिरा चास दो पक्षों में मारपीट हुई है इसकी जांच की जा रही है।