रांची: झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की तबीयत बुधवार शाम अचानक बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ और खांसी की शिकायत के बाद उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, वे ओपीडी में छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. निशीथ कुमार के पास पहुंचे थे, जहां सीटी स्कैन में हल्का संक्रमण पाया गया।
डॉक्टरों ने उन्हें 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा है और जरूरी जांच के लिए कुछ सैंपल लिए गए हैं। मंत्री मधुमेह से भी पीड़ित हैं, इसलिए उन्हें पल्मोनोलॉजी विभाग में विशेष देखभाल में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।