डोरंडा कॉलेज के बीएड शिक्षक पर प्राथमिकी

रांची: डोरंडा कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर सह परीक्षा नियंत्रक ने कॉलेज के ही बीएड शिक्षक ओम प्रकाश पर परीक्षा में भ्रष्टाचार कराने, अव्यवस्था व अराजकता फैलाने का आरोप लगाया जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए अपशब्द का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है.

इस संबंध में उन्होंने डोरंडा थाना में एसटी एससी सहित अन्य धाराओं में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराये है. उन्होंने प्राथमिकी में लिखा है कि ओमप्रकाश अरको डोरंडा कॉलेज में है परीक्षा केंद्र पहुंचे वहाँ जाकर परीक्षा में व्यवधान डालने के साथ तैनात महिला शिक्षिका व छात्राओं पर फब्तियां कसने लगे.

इसकी शिकायत मिलने पर उन्होंने पूरे मामले की जांच की जांच के बाद उन्होंने रांची विधि के कुलपति व विवि के परीक्षा नियंत्रक से ओमप्रकाश के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. इसके बाद
एक नवंबर को ओम प्रकाश सबके सामने उक्त महिला प्रोफेसर को भला-बुरा कहने लगे, धमकी के लहजे में कहा कि मेरे खिलाफ शिकायत करती है.

मैं कुलपति का खास आदमी है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता आरक्षण से नौकरी मिल गयी है, तो बहुत तेज बन गयी बर्बाद कर देंगे. इसके बाद गाली देने लगे बोलने लगे कि मुझसे भिड़ने का परिणाम बहुत बुरा होगा. भुगतने के लिए तैयार रहियेगा
रांची वीमेंस कॉलेज में ये पहले बीएड के शिक्षक ओम प्रकाश डोरंडा कॉलेज से पहले रांची वीमेंस कॉलेज में पदस्थापित थे. कुछ दिन पहले उनका तबादला डोरंडा कॉलेज में किया गया था.

Share with family and friends: