सपा सांसद के बेटे पर अगवा कर मारपीट के आरोप में एफआईआर, उपचुनाव में सपा से हैं दावेदार

सांसद अवधेश प्रसाद और उनके बेटे अजीत प्रसाद

डिजीटल डेस्क : सपा सांसद के बेटे पर अगवा कर मारपीट के आरोप में एफआईआर, उपचुनाव में सपा से हैं दावेदार। उत्तर प्रदेश की सियासत में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच वार-पलटवार के हालिया चले दौर के बाद अब नया मामला आया है।

प्रभु श्रीराम की धरती अयोध्या में स्थानीय सांसद और समाजवादी पार्टी नेता अवधेश प्रसाद के खिलाफ संगीन आपराधिकर मामले में एफआईआर दर्ज हुई हुई है।

आरोप है कि सांसद के बेटे ने जमीन विवाद में युवक को अगवा करके मारपीट की है। इसी सांसद के बेटे ने समाजवादी पार्टी से अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए टिकट की दावेदारी भी कर रखी है।

सांसद अवधेश के बेटे समेत आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू

संज्ञान में आए इस मामले में अयोध्या की पुलिस ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद समेत तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। दर्ज एफआईआर में पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया रिसाली निवासी रवि तिवारी ने बताया है कि क्षेत्र के अंकवारा निवासी शीतला प्रसाद की जमीन बेचने के एवज में उन्होंने एक लाख रुपये शीतला प्रसाद को दिए थे।

यह जमीन उन्होंने सांसद के पुत्र अजीत प्रसाद और राजू यादव को बैनामा करवा दिया। एक लाख रुपये का चेक अजीत प्रसाद ने उन्हें दिया था। गत 21 सितंबर को वह सिविल लाइन में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास खड़े थे। तभी सांसद पुत्र अजीत प्रसाद, सिपाही शशिकांत राय और राजू यादव पहुंचे और उन्हें गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया।

फिर उनसे मारपीट भी की गई और कुछ दूर ले जाकर उन्हें छोड़ दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव संग सांसद अवधेश प्रसाद
सपा मुखिया अखिलेश यादव संग सांसद अवधेश प्रसाद

भाजपा के आईटी सेल मुखिया की टिप्पणी – सपा वालो की सामने आई गुंडागर्दी

इस मामले में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए ने पोस्ट कर लिखा, ‘फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिनको आज कल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का अपहरण करके उसकी पिटाई की।

सपा कुछ सीटें क्या जीत गई, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा। उत्तर प्रदेश में एक कहावत है – जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा है गुंडा. ये उसी का प्रमाण है।’

इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें पीड़ित रवि तिवारी का बयान है। बता दें कि रवि तिवारी अयोध्या के ही पूराकलंदर थाना इलाके के पलिया तिवारी रहने वाले हैं।

Share with family and friends: