प्रयागराज : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सैलाब के बीच झारखंड के पुराने वीडियो से अफवाह फैलाने वाले 14 पर FIR। महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा के स्नान से पहले वीकेंड पर दो दिनों से संगम में डुबकी लगाने के लिए उमड़े तीर्थयात्रियों – श्रद्धालुओं के सैलाब के बीच जहां मेला प्रबंधन और प्रशासन हालात को नियंत्रित रखने को पूर्व निर्धारित तमाम आपात व्यवस्थाओं को लागू करने में जुटा है, वहीं कतिपय अवांछनीय एवं शरारती तत्व लगातार महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक खबरें और अफवाह फैलाने में जुटे हैं।
ऐसे अफवाहबाजों पर मेला पुलिस-प्रशासन लगातार पैनी निगाह रखे हुए है। इसी क्रम में झारखंड के एक पुराने वीडियो का इस्तेमाल करते हुए महाकुंभ के संबंध में तेजी से भ्रामक खबर और अफवाह फैलाने में जुटे लोगों पर एक्शन लिया गया है।
उनके खिलाफ तत्काल FIR दर्ज करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को भी माघी पूर्णिमा से पहले राष्ट्रपति समेत की VVIP प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाने पहुंचे और इस पर अलर्ट मोड में काम कर रही मेला पुलिस टीम का ऐक्शन जारी है।
भ्रामक खबर के लिए धनबाद के पुराने वीडियो का इस्तेमाल…
महाकुंभ 2025 को लेकर भ्रामक खबर फैलाने वाले शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए झारखंड के पुराने वीडियो को टूल बनाया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कई दिनों पहले धनबाद की घटना से जुड़ा हुआ है। मेला प्रबंधन और पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने के मामले में कड़ा एक्शन लिया गया है।
कुल14 सोशल मीडिया अकाउंट यूजरों पर FIR दर्ज की गई है। इनमें से एक ने झारखंड का करीब एक महीने पुराना लाठीचार्ज का वीडियो महाकुंभ का बता पोस्ट किया। शेष अन्य ने भी गलत सूचनाएं फैलाईं। FIR में बताया गया है कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह संज्ञान में आया कि एक X अकाउंट से धनबाद, झारखंड के वीडियो को महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाई जा रही है।
इसमें गलत जानकारी दी जा रही है कि महाकुंभ में अपने गुमशुदा परिजन की तलाश करने वाले श्रद्धालुओं की योगी जी की पुलिस द्वारा खूब पिटाई की जा रही है। फैक्ट चेक करने पर धनबाद में एक जनवरी 2025 को किए गए लाठीचार्ज की घटना से संबंधित वीडियो निकला।
मेला पुलिस की ओर से इस पोस्ट का खंडन भी किया गया। इसी प्रकार पुलिस और प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने और आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास करने वाले 13 अन्य X अकाउंट भी चिह्नित किए गए। इन सभी के विरुद्ध कोतवाली कुंभ मेला में अभियोग पंजीकृत हुआ है।
जिन पर FIR हुआ है, उनका ब्योरा इस प्रकार है – Sanjay Kalyan (@sanjaykalyan_), किरण पट्टनायक (@kiran_patniak), Mahfooz Hasan (@MahfoozHasan16), R.N SONU ANSARI (@RNSONUANSARI1), बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_), Zuber Khan (@ZuberKh14482101), शुभम कोरी-(@D9cqyCj2Rd8zP3d), Satyapal Arora (@JanAwaaz3), Naveen Mishra (@NaveenM96466923), Ghanshyam Kumar(G.K.Bhartiya) -(@gkbhartiya1992), लोकशाही मैं गुलाम (@india141951), DHARMESH SINGH (@dharmeshkumar37), Md Zubair Akhtar (@zubairakhtar_) और Anand Kamble (@AKamble72444)।
![महाकुंभ में उमड़ी भीड़ से प्रयागराज में भयंकर जाम](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%AD-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%89%E0%A4%AE%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%80-%E0%A4%AD%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BC-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AD%E0%A4%AF%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AE.jpg?resize=622%2C549&ssl=1)
महाकुंभ में जाम लगाने वालों पर एक्शन, हुई जुर्माना वसूली…
महाकुंभ में बीते दो दिनों से अचानक उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब के चलते भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी है। इसके चलते प्रयागराज में संगम को पहुंचने और वहां से निकलने वाले सभी प्रमुख कनेक्टिंग मार्गों पर लगातार ट्रैफिक पैक है और जाम ऐसा कि घंटे भर की दूरी तय करने में 5 से 8 घंटे तक लग रहे हैं।
इस भयंंकर जाम को हटाने के क्रम में पुलिस टीमों ने जाम के कारणों पर भी ध्यान दिया तो पता चला लगातार अनुरोध के बाद तय पार्किंग-प्लेस की बजाय जहां-तहां कुल 163 वाहनों के बेतरतीब पार्किंग भी भयंकर जाम की प्रमुख वजह बनी है। तत्काल इन 163 वाहनों पर एक्शन लेते हुए उनका चालान काटते हुए उन्हें मौके से हटवाने पर काम शुरू किया गया है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए आने-जाने के लिए तय प्रमुख मार्गों पर पैक्ड जाम की वजह बने कई वाहनों को चिन्हित कर उन पर एक्शन लेने का काम लगातार जारी रखा गया है ताकि भीड़ के संचालन को सुगम बनाते हुए सभी के संगम स्नान को सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित सकुशल को मुकम्मल किया जाए। सोमवार राष्ट्रपति के भी कार्यक्रम को देखते हुए पूरा मेला प्रबंधन अलर्ट मोड में है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों के आवागमन के रूट पर भयंकर जाम की वजह बने जहां-तहां बेतरतीब ढंग से पार्क हुए 163 वाहनों के मालिकों से 4.07 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। यह कार्रवाई आगे भी होती रहेगी ताकि श्रद्धालुओं को संगम तक जाने और उसके बाद गंतव्य तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वह अपने-अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करें। इसके बाद भी वाहन स्वामी चालक नहीं मान रहे हैं। वह अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे और दूसरे स्थानों पर खड़ी करके स्नान करने चले जा रहे हैं जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। जाम लगने की स्थिति में उन वाहनों को समय पर हटाने में काफी कठिनाई होती है।
![प्रयागराज में स्टेशन के बंद होने का नोटिफिकेशन हुआ चस्पा।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A4%A8-%E0%A4%AB%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F-%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%A6.jpg?resize=696%2C465&ssl=1)
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए 14 तक प्रयागराज स्टेशन बंद, ट्रेनों का संचालन जारी
महाकुंभ में मौनी अमावस्या की भीड़ अभी छंटी भी नहीं कि माघी स्नान के लिए श्रद्धालु आने लगे हैं। महाकुंभ भीड़ लगातार बढ़ रही है। श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान से पहले दो दिनों से श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों के संगम स्नान के उमड़ने का क्रम इतना बढ़ गया है कि माघ मेला प्रशासन समेत सभी सहयोगी प्रबंधन-प्रशासन को आपात व्यवस्थाओं को लागू करना पड़ गया है।
संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 25 किमी तक गाड़ियां रेंग रही हैं। आपात व्यवस्था को लागू करने के क्रम में श्रद्धालुओं के सुरक्षित संगम स्नान के साथ ही उनके सुरक्षित गंतव्य वापसी पर फोकस है। इसी क्रम में ट्रेनों के संचालन के प्रयागराज स्टेशन से बंद होने की खबरें उड़ी थीं लेकिन मेला प्रबंधन और प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा।
मेला प्रबंधन ने बताया कि आपात व्यवस्था के तहत पूर्व निर्धारित कार्ययोजना को अमल लाया जा रहा है ताकि कहीं कोई अव्यवस्था ना हो एवं साथ में ही अव्यवस्था का कारक बनने वाले कारकों के निदान पर तत्काल एक्शन भी किया जा रहा है। फिलहाल प्रयागराज स्टेशन को आपात व्यवस्था के तहत बंद कर दिया लेकिन ट्रेनों का संचालन यथावत जारी है।
![प्रयागराज स्टेशन श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालते पुलिसवाले।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A4%A8-%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%81%E0%A4%93%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AD%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BC-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A5%A4.jpg?resize=515%2C340&ssl=1)
संगम में डुबकी लगाने जाने वालों और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु भयंकर जाम में फंसे हैं लेकिन उनकी आस्था और श्रद्धा का जोश देखते ही बन रहा है। श्रद्धालुओं के उमड़े सैलाब से प्रयागराज शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। यहां से चलने वाली या यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों से इतने लोग उतर रहे हैं कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया है।
हालात को देखते हुए दारागंज स्टेशन को पहले ही बंद कर दिया गया था, वहीं अब प्रयागराज संगम स्टेशन को भी तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया गया है। अब हालात सामान्य होने तक सिर्फ प्रयागराज स्टेशन को खोला जाएगा। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया, 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा।